डमरू के टीजर ने यू-ट्यूब पर मचाया तहलका, खेसारी के एक्शन अवतार को मिली वाहवाही    

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म के जाने-माने एक्टर खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म डमरू का टीजर रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर छा गया है. पांच लाख से ज्यादा लोगों ने इस टीजर का दीदार किया है. भक्ति और श्रद्धा की कहानी भोजपुरिया पर्दे पर ‘डमरू’ में देखने को मिलेगी.

डमरू का टीजर

इस टीजर में भोजपुरी एक्‍टर अवधेश मिश्रा की दमदार आवाज का वॉयस ओवर है. टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है और खेसारी का लुक काफी शानदार है. इस टीजर से पहले फर्स्‍ट लुक ने काफी धमाल मचाया था.

यह भी पढ़ेंः जिया खान की मौत के मामले ने लिया नया मोड़, सूरज पर आरोप तय

‘डमरू’ के निर्माताओं का दावा है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर लगने वाले अश्लीलता के सभी आरोपों को ये फिल्म धो डालेगी.

इस फिल्‍म के निर्देशक रजनीश मिश्रा प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार शर्मा हैं.

यह भी पढ़ेंः #Birthdayspecial: खूबसूरत डिंपल और चुलबुली अदाओं ने बनाया करोड़ों को दीवाना

खेसारी के साथ इस फिल्म में देव सिंह, किरण यादव, डॉ अर्चना सिंह, रोहित सिंह मटरू, तेज यादव, सुबोध सेठ और पद्म सिंह व अन्य भोजपुरी कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्हा हैं.

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बनारस में हुई है. फिल्म के कुछ हिस्से मुंबई में भी शूट किए गए हैं. अभी तो सिर्फ फिल्म का टीजर ही सामने आया है, तो ऐसे में यही उम्मीद लगाई जा सकती है कि अभी इस फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा वक्त है.

इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है.

https://www.youtube.com/watch?v=DiHIln47SVs

LIVE TV