आसियान देशों के नेताओं के सामने हुई राहुल की ‘बेइज्जती’, भड़की कांग्रेस ने दी धमकी

नई दिल्ली। राजपथ में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार आसियान के 10 राष्ट्राध्यक्ष चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए। समारोह की भव्यता देखते ही बन रही थी, लेकिन समारोह के बाद एक बार फिर राहुल गाँधी चर्चा का विषय बन गये हैं। कांग्रेस राहुल को समारोह में पीछे बिठाने पर भड़क गयी है।

आसियान देशों

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली पंक्ति में बैठे थे। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री दूसरी पंक्ति में दिखे। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल को पहले चौथी पंक्ति में जगह दिए जाने की सूचना थी, लेकिन मौके पर छठी लाइन में उनको जगह दी गयी।

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने समारोह में सीट आवंटन रक्षा मंत्रालय करता है। राजपथ के समारोह में राहुल के लिए चौथी पंक्ति में सीट आवंटित किए जाने की बात गुरुवार को सामने आई थी।

OMG : बिहार बोर्ड का एक और कारनामा, लड़की के एडमिट कार्ड पर लिखा…

कांग्रेस पार्टी के एक नेता का कहना है कि हमेशा से हमारे नेता को अगली पंक्ति में जगह दिए जाने का रिवाज रहा है, लेकिन बीजेपी सस्ते राजनीतिक हथकंडो का सहारा ले रही है।

अमित शाह आज राजपथ के गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में नजर आए, जबकि राहुल गांधी चौथी पंक्ति में बैठे थे। राहुल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी चौथी पंक्ति में बैठे थे। हालाँकि समारोह के आखिर में राहुल को और पीछे छठी लाइन में देखा गया था।

गणतंत्र दिवस पर BSF का ऐलान, पाकिस्तानी फौज को नहीं बांटेंगे मिठाई

बीजेपी की सरकार आने के बाद से ही अमित शाह को ऐसे प्रत्येक समारोह में पहली पंक्ति में देखा जाता रहा है। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटर के जरिये इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर बिठाया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए संविधान का उत्सव ही प्रथम है और यह मायने नही रखता, जबकि उचित जगह देने के लिए भी बीजेपी भेदभाव कर रही है।

LIVE TV