OMG : बिहार बोर्ड का एक और कारनामा, लड़की के एडमिट कार्ड पर लिखा…

बिहार बोर्डपटना। बिहार बोर्ड के कारनामों से तो हर कोई वाकिफ है। साल 2017 में बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा टॉप करने वाले छात्र को उसका विषय तक नहीं पता था। अब एक बार फिर से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं लेकिन बोर्ड के कारनामे उससे पहले ही शुरू हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : भारत की भव्यता को जानना है तो देखिए पाकिस्तान में पैदा हुए इस अभिनेता की फिल्में

बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा आगामी 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में बोर्ड ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि एडमिट कार्डों में त्रुटियों की भरमार है।

रामलखन सिंह यादव कॉलेज के लगभग 50 से ज्यादा परीक्षार्थी बोर्ड से लेकर कॉलेज का चक्कर काट रहे हैं। एडमिट कार्ड में किसी के नाम में तो किसी के विषय तो किसी के पिता के नाम में गलती है। बिहार की लापरवाही की हद तब हो गई तो मेल छात्रों को फीमेल लिख दिया गया है और फीमेल को मेल लिखा गया है।

यह भी पढ़ें : पानी को भी खून में बदलने वाले तिरंगे की क्या है कहानी?

छात्रा मुन्नी कुमारी ने बताया कि मेरा फीमेल की जगह मेल कर दिया गया है और साथ ही पिता के नाम में विनेश्वर पासवान की जगह बिंदेश्वर पासवान कर दिया गया है। अब परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी छोड़ एडमिट कार्ड की त्रुटि दूर कराने में कॉलेज और बोर्ड दौड़ रहे हैं।

LIVE TV