आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, सरकारी कर्मी लेंगे शपथ
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश भर में मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को सुबह 11 बजे सभी कार्यालयों में अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। मतदाता शपथ हिंदी, अंग्रेजी तथा उर्दू में दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की इस बात का कायल हो गया चीन, किया कदम से कदम मिलाने का वादा
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकेश्वरलू ने बताया कि मतदाता शपथ दिलाए जाने के संबंध में समस्त प्रमुख सचिव, सचिव उत्तर प्रदेश शासन तथा समस्त विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यालयध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने शपथ के प्रारूप की जानकारी देते हुए बताया,”मतदाताओं को’ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक, परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ‘की शपथ दिलाई जाए।”
यह भी पढ़ें : वैश्विक साइबर सुरक्षा केंद्र खोलेगा विश्व आर्थिक मंच
बता दें कि, भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।