कम दाम में ज्यादा के शौकीनों के लिए मार्केट में आया खास स्मार्टफ़ोन
नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता जियोक्स मोबाइल्स ने नया किफायती स्मार्टफोन ‘एस्ट्रा स्टार’ लॉन्च किया, जिसकी कीमत 5,899 रुपये रखी गई है। इस 2.5 डी-कव्र्ड ग्लास वाले इस डिवाइस में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसका पीछे का कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और आगे का कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 2350 एमएएच की बैटरी लगी है।
जियोक्स मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा, “किफायती कीमत पर हमारे स्मार्टफोन में उच्चस्तरीय अग्रणी प्रौद्योगिकी है, जो हमारे ‘एस्ट्रा’ रेंज के स्मार्टफोन्स की खास पहचान है।”
चार कैमरों के साथ एज-टू-एच डिस्प्ले वाला ‘ऑनर 9आई’ लांच
इस डिवाइस में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 1 जीबी का रैम और 16 जीबी का रोम है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
‘एस्ट्रा स्टार’ सभी प्रमुख खुदरा स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।