इंडिया के बाद अब चाईना में टकराएंगे आमिर और सलमान
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान की धाक अब चाइना में भी देखने को मिलेगी। सलमान की 300 करोड़ के कारोबार में शामिल फिल्म बजरंगी भाईजान को भारत के बाद अब चाइना में भी रिलीज़ किया जाएगा।
साल 2015 में कबीर खान निर्देशित फिल्म बजरंगी भाईजान ने भारत में लगभग 630 करोड़ का कारोबार किया था। इससे पहले सलमान की कोई भी फिल्म चीनी भाषा में डब कर के रिलीज़ नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें-#Birthdayspecial: नम्रता शिरोडकर की जिंदगी में आए 2 महेश
अब इस फिल्म की सफलता को एक नए दर्शक बाज़ार में भुनाने के लिए इस फ़िल्म को चाइना में रिलीज़ किया जाएगा। बता दें कि इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पेज पर ‘सलमान खान टीम’ के पेज पर इस पोस्टर की झलक दिखी जिसे फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें-‘धूम्रपान चेतावनी’ का अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक
चाईना के फिल्म बाज़ार में आमिर खान पहले से ही एक मेगा स्टार हैं और उनकी फिल्म दंगल ने सिर्फ चाईना की कमाई के दम पर कुल 1700 करोड़ का कारोबार कर दिया था। अब देखना ये होगा कि चाईना बाजार में सलमान आमिर का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।