दावोस रवाना हुए पीएम मोदी, विश्व आर्थिक मंच को संबोधित कर रचेंगे इतिहास

दावोसनई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के दावोस में कल यानी मंगलवार से शुरू हो रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी आज दावोस के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी 1997 के बाद इस प्रतिष्ठित वैश्विक व्यापारिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, डब्ल्यूईएफ 2018 का आयोजन 23 से 26 जनवरी तक होगा। इसमें साठ देशों के शीर्ष नेता व विश्व की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें : अधूरे इंतजामों के बीच दोबारा होगी आलू पर सियासत, छिड़ सकती है महाभारत

दावोस रवाना होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “हाल के वर्षों में दुनिया के साथ भारत के संबंध वास्तविक और प्रभावी तौर से बहुआयामी बने हैं जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, लोगों से लोगों में संपर्क, सुरक्षा और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट और स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफ्वेन के साथ द्विपक्षीय बैठक का भी इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि ये द्विपक्षीय बैठकें न सिर्फ इन देशों के साथ हमारे संबंधों को नया आयाम देंगीं और फलदायी साबित होंगी बल्कि उनके साथ हमारे आर्थिक संबंध भी मजबूत बनेंगे।” सम्मेलन की थीम “विभाजित दुनिया में साझे भविष्य का निर्माण” को भी प्रधानमंत्री ने सुविचारित और उपयुक्त बताया।

यह भी पढ़ें : भाजपा का दबदबा हुआ कम, शिवराज के लिए अब ‘धुंधली इबारत’ पढ़ने का वक्त!

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक ने बताया कि मोदी दावोस में इंटरनेशनल बिजनेस कौंसिल में शीर्ष व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस कौंसिल में खास बहुराष्ट्रीय कंपनियों के 120 शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।

LIVE TV