यादों में खोए किंग खान, ‘…जब बर्बादी ने दी थी ताकत’

मुंबई। शाहरुख खान आज दुनिया भर में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। हालांकि 18 साल पहले भी उनका नाम और काम ऐसे ही बोलता था। लेकिन सभी की जिंदगी में वो एक दौर जरूर आता है जब साख हिलने लगती है। आज किंग खान को अपना वो दौर याद आ रहा है जब उनके बुरे समय ने उन्‍हें मजबूत बनाया था।

किंग खान

शाहरुख ने अपने करियर में 50 से ज्‍यादा फिल्‍में की हैं। कुछ ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर रहीं तो कई ऐसी भी रही जिन्‍हें मुंह की खानी पड़ी। ऐसा ही एक दौर तब आया जिस साल की शुरुआत ही उनके फेलियर से हुई। वो साल था सन् 2000 का और फिल्‍म थी ‘फिर भी दिल है हिंदुस्‍तानी’। आज फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की 18वीं एनीवर्सरी है।

18 साल पहले 21 जनवरी के दिन शाहरुख और जूही चावला की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख और जूही ने न केवल साथ में एक्टिंग की थी बल्कि दोनों ने डायरेक्‍टर अजीज के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी किया था।

शाहरुख और जूही की इस फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी थी। फिल्‍म भले ही दर्शकों को लुभा नहीं पाई लेकिन इसके तकरीबन सभी गाने आज भी उनके फैंस की फेवरेट लिस्‍ट का हिस्सा हैं।

साल 2000 शाहरुख के करियर का सबसे बुरा दौर था। उस साल शाहरुख की 3 फिल्‍में रिलीज हुई । उनमें से दो कमाई करने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि साल में अंत में रिलीज हुई ‘मोहब्‍बतें’ ने सारी कसर पूरी कर दी थी।

18 साल पहले का वो बुरा समय शाहरुख आज भी भूल नहीं पाए हैं। भले ही साल 2000 की शुरुआत उनके लिए बहुत बुरी थी लेकिन उस बर्बादी ने उन्‍हें ताकत दी थी। इस बात का जिक्र शाहरुख ने अपने ट्वीट में किया है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस की बला को बाहुबली का ऑफर, अब फिल्‍म में काम करेंगी अर्शी

फिल्‍म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की 18वीं एनीवर्सरी के मौके पर शाहरुख ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्‍होंने लिखा है, ‘हमारे फेलियर ने अजीज, जूही और मुझे स्‍ट्रॉन्‍ग बना दिया था। लव PBDHH.’

फिल्‍म की फ्लॉप के बावजूद शाहरुख और जूही की दोस्‍ती आज भी बरकरार है। दोनों एक दूसरे के काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं। दोनों ने साथ में कई उतार चढ़ाव का सामना किया है।

 

 

 

LIVE TV