सर्जिकल स्ट्राइक अच्छा कदम… इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया मोदी के पाक नीति का समर्थन

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूनई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाक नीति का जोरदार स्वागत करते हुए बढ़िया कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत अपनी रक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है। वह चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब देना हो।

बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के भारत दौरे के बाद वापस अपने देश लौट गए है। इस दौरे के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के सीजरफायर उल्लंघन पर बड़ी बाते कहीं। उन्होंने भारत की नीति को अच्छा बताया।

नेतन्याहू ने आतंकवाद के मुद्दे को भी संबोधित किया और कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए पहली आवश्यकता खुफिया है, जो कि इजरायल ने भारत के साथ अतीत में साझा की है।

यह भी पढ़ें:- ईवीएम विवाद दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग ने लिया चौंकाने वाला फैसला

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी सच्चे देशभक्त है। वह देश की भलाई के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे है। उन्होंने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बातें कही नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पाकिस्तान का दुश्मन नहीं है और मेरे ख्याल से पाकिस्तान को भी हमारा दुश्मन होना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें:- दर्द से डबडबा आईं 100 साल पुरानी आंखें, चौखट पर आई DM के लेकिन मिला…

भारत दौरे के दौरान उन्होंने दिल्ली से आगरा, अहमदाबाद और मुंबई का दौरा किया। मुंबई में उन्होंने बॉलीवुड़ के महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई फ़िल्मी सितारों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को इजरायल में आकर फिल्म के क्षेत्र में काम करने का आग्रह भी किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV