जमीन के विवाद में किसानों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच जमकर मचा बवाल

जमीन के विवादउमंग पाण्डेय

लखनऊ। सरोजिनी नगर के चिलांवा गाँव के किसानों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारीयों के बीच मंगलवार को जमकर कहासुनी हुई। मामले में किसानों का तर्क था कि सरकारी कागजों में आवगमन के लिए 40 फीट का रास्ता निर्धारित किया गया है। लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उस रास्ते को बंद करना शुरू कर दिया है। इस वजह से खेतों तक पहुंचना दूभर हो गया है।

किसानों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस बल के साथ रास्ते को बंद करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस का डर दिखाकर कहा जा रहा है कि हम जो कर रहे रहे हैं करने दो।

यह भी पढ़ें :-पहले चोरी की कार को संभाल के लगाया ठिकाने, फिर पुलिस की वर्दी में पहुंचा उठाने

किसानों ने बताया कि उन्होंने पीएमओ को पत्र भी लिखा था, जिसमे उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ शिकायत की थी। अब इसपर किसान दावा कर रहे है कि उन्हें जवाब में आश्वासन दिया गया था कि आपकी जमीन आपकी ही रहेगी।

लेकिन उस आश्वासन को कोई तरजीह नही दी जा रही है। वहीँ मामले में मौके पर मौजूद एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है। अधिकारियों ने कहा हमें पीएमओ से काम रोकने की कोई सूचना नही मिली है।

LIVE TV