SC विवाद: जजों के ऐतिहासिक कारनामे पर बार एसोसिएशन ने खोले पत्ते, कहा…

न्यायपालिकानई दिल्ली| न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस करने वाले जजों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बार ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

न्यायपालिका पर सवाल?

बार एसोसिएशन ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से देशवासियों में भ्रम की स्थिति पैदा होगी. औए अगर ऐसा हुआ तो जुडिशियरी के लिए अच्छी बात नहीं होगी.

बार एसोसिएशन की ओर से यह बात तब कही गई है जब मीडिया से मुखातिब होकर चर्चा में आए सुप्रीम कोर्ट के चार जजों से चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा मुलाकात करने वाले हैं. इन जजों ने देश की सर्वोच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सीजेआई को निशाने पर लिया था.

यह भी पढ़ें : CJI आज करेंगे SC के नाराज जजों से मुलाकात, बैठक बाद सुलझ सकता है विवाद

जजों के इन आरोपों ने भारतीय राजनीति और न्यायपालिका के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.

जजों के आरोप

इन जजों ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

यही स्थिति रही तो यह भारत के लोकतंत्र के लिए भी खतरा होगा.

जजों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में उन्हीं की बात नहीं सुनी जाती है.

LIVE TV