सांड खेत चर रहे और सरकार हज हाउस रंगा रही : बसपा

बहुजन समाज पार्टीअंबेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा छोड़े गए सांड किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। यही सांड आगामी चुनाव में उनके लिए मुसीबत बनेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस, माकपा ने एयर इंडिया में विनिवेश पर उठाया सवाल

अकबरपुर से विधायक रामअचल राजभर ने कहा कि मायावती का जन्मदिन हम पूरे देश में जन कल्याण कारी दिवस के रूप में मनायेंगे।

राजभर ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ठंड से मर रही है, सांड खेत चर रहे हैं और सरकार हज हाउस गेरूवा रंगवा रही है। सरकार केवल कागजों में चल रही है।

यह भी पढ़ें : ‘ब्रिटिश मुसलमानों को आतंकी बनाने में मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बड़ा हाथ’

राजभर ने कहा कि स्कूल के बच्चों को स्वेटर देंगे, कड़ाके की ठंड में बच्चे स्वेटर के अभाव में परेशान हैं और अभी सरकार टेन्डर- टेन्डर खेल रही है। ऐसा लगता है कि सरकार स्वेटर गर्मी में बांटेगी। मोदी योगी मिलकर संघ के इशारे पर दलितों, पिछड़ों का अधिकार छीनने मे लगे हैं।

LIVE TV