यूपीएससी सिविल सर्विस मेन का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा बीते 28 अक्टूबर 2017 से 3 नवंबर 2017 के बीच आयोजित हुई थी।
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, इंडियन फॉरेन सर्विसेज, इंडियन पुलिस सर्विसेज और अन्य केंद्रीय सेवाओं में नौकरी पाने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।
इस मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 19 फरवरी 2018 से शुरू हो सकता है। इस लिखित परीक्षा में सफल हुए कंडीडेट अपना परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in में जाकर देख सकते हैं।
आयोग का कहना है कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2017 में सफल सभी उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेज तैयार रखने को कहा है। उनको साक्षात्कार के दौरान अपने सभी दस्तावेज पेश करने होंगे।
इन उम्मीदवारों का इंटरव्यू 19 फरवरी 2018 से शुरू हो सकता है। इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर 18 जनवरी 2018 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
इस प्रकार देख सकते है अपना रिजल्ट:-
1- सबसे पहले वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
2- अब ‘Written results’ के लिंक पर क्लिक करें।
3- नई विंडो में मौजूद पीडीएफ फाइल लिंक पर क्लिक करें।
4- फाइल में मौजूद सभी दिशा-निर्देश पहले ध्यान से पढ़ लें।
5- अब फाइल में मौजूद रोल नंबर्स चेक करें।