बॉयफ्रेंड संग सड़क पर आईं मल्लिका शेरावत, कोर्ट ने दिया फरमान

मल्लिका शेरावत मुसीबत मेंमुंबई। अपनी हॉटनेस से सिनेमा‍हॉल में आग लगा देने वाली मल्लिका शेरावत मुसीबत में आ गई हैं। इन दिनों उनके हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि वह सड़क पर आ गई हैं। मल्लिका की इस हालत के पीछे कहीं न कहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस जिम्‍मेदार हैं।

फ्रेंच ब्वॉयफ्रेंड साइरिल के साथ मल्लिका पेरिस के पॉश इलाके में रह रही थीं। वहां इन लोगों जो किया उस हरकत के बाद दोनों बेघर हो गए हैं। कानून ने भी इन्हें कसूरवार ठहराते हुए अपना फरमान जारी कर दिया है।

फ्रेंच कोर्ट ने फरमान जारी करते हुए इनका फर्नीचर जब्त कर घर खाली करने का फरमान सुनाया है। मल्लिका और साइरिल पेरिस के टोनी 16 एरांडिस्मेंट में किराए के फ्लैट में रहते थे। खबरों के मुताबिक, दोनों ने कई महीनों से फ्लैट का किराया नहीं जमा किया है। इन्‍हें तकरीबन 78,787 यूरो की राशि चुकानी है।

दोनों किराया देने में असमर्थ रहे हैं इस वजह से कोर्ट ने इनका फर्नीचर जब्‍त कर लिया है। और तुरंत ही घर खाली करने को कहा है। कोर्ट का यह फैसला 4 दिसंबर को आया था।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial : नेपोटिज्‍म नहीं खुद से लड़कर ऋतिक ने पाया ये मुकाम

मकान मालिक के अनुसार दोनों को फ्लैट 1 जनवरी 2017 को किराए पर दिया गया था। फ्लैट 6,054 यूरो प्रति माह पर किराए पर उठाया गया था। इसमें से दोनों ने केवल 2,715 यूरो का एक ही भुगतान किया है। किराया न जमा करने के पीछे साइरिल ने अपनी आर्थिक स्‍थिति को जिम्‍मेदार ठहराया है।

बता दें, बॉलीवुड में मल्लिका ‘वेलकम’, ‘मर्डर’, ‘हिस्‍स’ और ‘शादी के साइडइफेक्ट्स’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं। उन्‍होंनें हॉलीवुड में भी काम किया है। हाल ही में एक्‍ट्रेस कलर्स के रियलिटी चैट शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में सोहेल खान के साथ पहुंची थीं।

LIVE TV