#BB11: वीकेंड के पहले होगा वार, फिनाले वीक में कटेगा दो कंटेस्टेंट का पत्ता
मुंबईः बिग बॉस 11 के फिनाले को कुछ ही दिन बचे हैं. फिनाले तक पहुंचते-पहुंचते कंटेस्टेंट भी कम हो जाएंगे. लेकिन अब बिग बॉस ऐसा ट्विस्ट लाने जा रहे हैं, जो काफी शॉकिंग होगा. इस घर से कई बेहतरीन सदस्य पहले ही बाहर हो चुके हैं. फिनाले से पहले ही दो सदस्य शो को अलविदा कह देंगे.
कल वीकेंड के वार में घर से लव त्यागी बेघर हो गए. बिग बॉस के घर में अब सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही बचे हैं. यह आखिरी वीक ऑडियंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. इस वीक का एक भी एपिसोड मिस करना आपको भारी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंः #Birthdayspecial : हॉकी के साथ शाही खानदान से है चक दे गर्ल का ताल्लुक
आज सभी कंटेस्टेंट मीडिया से रूबरू होंगे. इसके बाद ही शुरू होगी नॉमिनेशन की प्रक्रिया.
खबरों के मुताबिक, इस वीक नॉमिनेशन के लिए घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट किया जाएगा. वीकेंड के वार के पहले किसी एक को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
इस वीक एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो सकते हैं. मिड वीक एविक्शन के जरिए किन्हीं दो कंटेस्टेंट को घर से बाहर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः मशहूर डायरेक्टर ने कुरेदे संजू बाबा के पुराने जख्म, किया ट्वीट
ऐसा हो सकता है कि आकाश डडलानी या पुनीश शर्मा में से कोई एक या फिर दोनों इस वीक घर से बाहर हो जाएं. फिनाले वीक में पहले जाने वाले दो सदस्यों में आकाश और पुनीश शामिल हैं.
इस शो में दोनों का ही सफर अच्छा रहा. अपनी सूझ-बूझ से दोनों फिनाले तक घर में टिके रहें.