मशहूर डायरेक्टर ने कुरेदे संजू बाबा के पुराने जख्म, किया ट्वीट  

महेश भट्ट मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने संजय दत्त के पास्ट के बारे में ऐसा खुलासा किया है, जो हैरान करने वाला है. महेश ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. साथ ही संजय के बारे में काफी कुछ कहा है.

महेश ने एक रेडियो शो पर इस बात को खुलासा किया है. उन्होंने शराब की लत और उससे छुटकारा पाने जैसे गंभीर विषय पर बेबाक होकर बोला है. ट्विटर पर महेश ने ट्वीट के साथ रेडियो को लिंक भी शेयर किया है. इस लिंक पर आप भी सुन सकते हैं.

महेश ने इस शो में कहा कि जब पूजा हुई तो वो एक शाही बच्ची थी. लेकिन जैसे मैंने उसे गोद में लिया उसने चेहरा फेर लिया. एक वो दिन था और आज का दिन मैंने शराब नहीं पी.

यह भी पढ़ेंः #Birthdayspecial : हॉकी के साथ शाही खानदान से है चक दे गर्ल का ताल्लुक

पूजा भट्ट ने भी इस शो में अपनी शराब की लत के बारे में बातचीत की. पूजा ने इस बारे में एक किताब भी लिखने का प्लान किया है. वह दुनिया को बताना चाहती हैं कि शराब की आदत को खत्म करना आसान नहीं लेकिन संभव है.

संजय के एल्कोहल एडिक्शन के बारे में महेश ने कहा कि संजू को शराब की लत थी, उसके लिय यह एक माउथवॉश था. एक वक्त ऐसा भी था जब संजय सुबह उठते ही हेरोइन के बारे में सोचते थे. संजय के लिए हीरोइन की लत से उबरना बेहद मुश्किल था. यह खुलासा रेडियो शो ‘भट्ट नेचुरली’ में किया गया है.

 

LIVE TV