
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से शनिवार को ईवीएम के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गौरव माहेश्वरी ने कहा कि चुनावों के दौरान ईवीएम में धांधली के कई सबूत पाए गए हैं। ऐसी धांधली लोकतंत्र खत्म करने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना में मशीन में गड़बड़ी हुई, जिसमें पाया गया कि ईवीएम का कोई भी बटन दबाने पर वोट भाजपा को ही जा रहा था। वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार में अपराधियों की शामत, दस महीने में हुए ‘रिकॉर्ड’ एनकाउन्टर!
माहेश्वरी ने कहा कि आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह बार-बार यह प्रश्न उठाते रहे हैं कि हर बार ईवीएम में गड़बड़ी होने की स्थिति में वोट सिर्फ भाजपा को ही क्यों जाता है, किसी दूसरी पार्टी को क्यों नहीं जाता?
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को लगता है कि उसे जनसमर्थन हासिल है, तो इतने विवाद के बाद बैलेट से चुनाव कराने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाती है।
माहेश्वरी ने चुनाव आयोग के हैकेथान पर कहा कि चुनाव आयोग ने बेमन से हैकेथान करवाया, जिसमें यह कहा गया कि मशीन को बिना छूए उसे हैक करके दिखाया जाए, जो एक हास्यास्पद कथन है।
उन्होंने कहा कि आप के दिल्ली विधायक और इंजीनियर सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में लाइव डेमो दिखाकर ईवीएम को हैक करके पहले ही दिखा दिया है। आयोग और भाजपा चाहे कितनी भी सफाई दे, ईवीएम को लोग अब संदिग्ध नजर से देखने लगे हैं। ईवीएम से चुनाव कराने का कोई मायने नहीं रह गया है।
माहेश्वरी ने यह भी कहा कि अभी संपन्न हुए निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश में जहां-जहां बैलेट से चुनाव हुए, वहां-वहां भाजपा हारी है। इसका मतलब साफ है कि ईवीएम में धांधली करवाई जाती है। जबसे भाजपा सत्ता में आई है, तभी से ऐसा होने लगा है। भाजपा को जनता पर नहीं, सिर्फ ईवीएम पर भरोसा है।
यह भी पढ़ें : खुली तैयारियों की पोल, 24 घंटे में ठंड से 70 की मौत
उन्होंने कहा कि जब सारे दल बैलेट से चुनाव की मांग कर रहे हैं, तो भाजपा पीछे क्यों हट रही है?
बैठक में सभी दलों ने बैलेट के माध्यम से चुनाव होने के पक्ष पर अपनी सहमति जताई। सारे दलों ने इस मुद्दे पर जल्द एक और सर्वदलीय बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने पर अपनी सहमति दी।
सर्वदलीय बैठक में आप की ओर से आप नेता गौरव माहेश्वरी और नीरज श्रीवास्तव शामिल हुए।