जल्द दिखेगा बाजार में 10 रुपए का नया नोट, RBI ने शुरू की छपाई

नया नोटनई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। खबरों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज के तहत 10 रुपए का नया नोट जारी करने को तैयार है। चॉकलेट ब्राउन कलर के इन नोटों पर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी।

बता दें कि इस नए नोट की डिजाइन पिछले सप्ताह ही सरकार की ओर से मिली है। आखिरी बार दस रुपए के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदलाव किया गया था। वहीं पिछले साल आरबीआई ने अगस्त महीने में 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे। ये नोट भी महात्मा गांधी सीरिज के ही थी। हालांकि, इस मुद्दे पर आरबीआई के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

खबर यह भी है कि आरबीआई ने 10 रुपए के नए नोट के करीब 1 बिलियन पीस तैयार भी कर लिए हैं। पिछले हफ्ते ही सरकार से इसके डिजाइन को अनुमति मिली थी।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद 9 नवंबर 2016 से ही 500 और 1000 रुपए के नोट अमान्य कर दिए गए थे जो कि उस वक्त बाजार में प्रचलित कुल करेंसी का 86 फीसद हिस्सा थे।

LIVE TV