
लखनऊ। योगी राज में काम का ढ़ंग और इमारतों का रंग दोनों ही बदल गए हैं। वनवास पूरा कर यूपी में लौटी भाजपा सरकार की कमान योगी के हाथों में आते ही बदलाव शुरू हो गए थे। खासकर रंग को लेकर। स्कूल और बसों के बाद अब योगी सरकार ने लखनऊ स्थित हज हाउस को भगवा रंग में रंग दिया है।
योगी सरकार की अगुवाई में राज्य भर पर भगवा रंग चढ़ाया जा रहा है। पहले हज हाउस की दीवारें सफेद और हल्की हरे रंग में थीं, लेकिन अब इसकी दीवारों पर गेरुआ रंग चढ़ रहा है।
योगी सरकार के इस कदम का विरोध भी हो रहा है। विपक्षी नेताओं और उलेमाओं ने इस कदम का विरोध किया है। उनका कहना है कि सरकार इस मामले में भी मजहबी जज्बात कुरेदने में जुटी है।
यह भी पढ़ें : गुमनाम चिट्ठी से खुला मां की हत्या का राज, सीसीटीवी फुटेज में कातिल निकला…
सीएम योगी का पसंदीदा रंग सरकारी भवनों पर तो चढ़ने ही लगा था, लेकिन अब अधिकारी थाने तक को भगवा से रंगने लगे हैं। राज्य में कहीं पर थाने की बिल्डिंग पर भगवा रंग चढ़ गया है, तो कहीं सब्जी मंडी और गुड़ मंडी को भगवा रंग में रंग दिया गया है।
यही नहीं हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद बीजेपी के कब्जे वाली नगर पालिकाओं का रंग भी भगवा होना शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें : बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे लड़कों से मुस्लिम लड़कियां नहीं कर सकती निकाह!
थाने पर भी ‘योगी’ का रंग
बिजनौर के अफजलगढ़ थाने को पूरी तरह से भगवा से रंग दिया गया है। मात्र थाने पर लगा पुलिस का बोर्ड ही पुलिस कलर में रह गया है, वरना पूरी थाने की बिल्डिंग को भगवा रंग से रंग दिया गया है।
थाने के अंदर बने एक-एक कमरे को भगवा रंग से सजा दिया गया है। थाने में आने वाले लोग भगवा रंग को देखकर चौंक तो रहे है, साथ ही इस रंग को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं।
नगर पंचायत भवनों का भी भगवाकरण शुरू
देवरिया जनपद के लार नगर पंचायत भवन, जहां बीजेपी के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी की जीत के बाद दो दिन के भीतर ही पूरे भवन को भगवा रंग से रंग दिया गया था। यही नहीं यहां खड़ी पानी की टंकी, ट्रैक्टर पर भी भगवा रंग चढ़ा दिया गया।