सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के साथ प्रतीक बब्बर ने फैंस को दी ये खुशी

प्रतीक बब्बरमुंबई : पिछले साल कई स्टार्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस नए साल में प्रतीक बब्बर भी गर्लफ्रेंड से सगाई करने जा रहे हैं. प्रतीक लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं. प्रतीक पर्सनल लाइफ में नई शुरूआत करने जा रहे हैं. वह जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई करने जा रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, प्रतीक और सान्या लखनऊ में 22 जनवरी को सगाई करने वाले हैं. सगाई के फंक्शन में सिर्फ खास लोग शामिल होंगे. प्रतीक और सान्या अपनी सगाई को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं.

ये दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. लेकिन 2017 से डेट कर रहे हैं.

सान्या सागर एक लेखिका हैं, उन्हें बॉलीवुड के उभरते हुए चेहरे के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : सोनम ने की तारीफ, ‘जीरो’ डायरेक्‍टर ने ट्विटर पर खोल दी पोल

प्रतीक 3 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. वे टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी -2 में नजर आएंगे. इसमें प्रतीक नेगेटिव रोल में दिखेंगे.

सान्या से पहले प्रतीक का एमी जैक्सन के साथ रिलेशनशिप था. उनसे ब्रेकअप के बाद प्रतीक डिप्रेशन में चले गए थे. साथ ही उन्हें ड्रग्स की लत भी पड़ी थी. लेकिन अब वह पूरी तरह से ड्रग्स की लत से बाहर आ चुके हैं.

 

 

LIVE TV