राज्‍यगान के दौरान च्‍यूइंगम चबाना महिला IAS को पड़ा भारी, मिला नोटिस

राज्यगान केबंगलौर। कर्नाटक में राज्यगान के दौरान महिला आईएएस को च्यूइंगम चबाना महंगा पड़ गया। दरअसल, महिला आईएएस प्रीति गहलोत एक पब्लिक इवेंट में नाद गीत (कर्नाटक का राज्यगान) के दौरान च्यूइंगम चबाती दिखी हैं। ये वाकया 29 दिसंबर का है।

बता दें इस दौरान मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

विवादों में घिरी प्रीति गहलोत को डिप्टी कमिश्नर केपी मोहन राज ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी ने प्रीति गहलोत से इस मामले पर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया

इस मामले पर कुछ का मानना है कि राज्यगान के प्रति प्रीति गहलोत का यह व्यवहार अनुचित था। एक आईएएस ऑफिसर को अपने रवैये को लेकर अनुशासित और सावधान रहना बेहद जरूरी है। वहीं कुछ का यह भी कहना है कि प्रीति को अपनी कर्मभूमि का और भी अधिक सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- #अलविदा2017 : न्यू ईयर पर कोलकाता बन जाती है लोगों की पसंदीदा जगह, ये है बड़ी वजह

बता दें चैनलों द्वारा प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि जब राज्यगान बज रहा था तो उस वक्त महिला आईएएस च्यूइंगम चबा रही थीं। जब इस मामले पर प्रीति गहलोत से सवाल पूछा गया तो महिला आईएएस ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इनकार कर दिया। महिला आईएएस यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV