2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ ‘#ManKiBaat’
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला हैशटैग रहा। ट्विटर ने बताया कि ‘मन की बात’ के बाद जल्लीकट्टू और जीएसटी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भी हिट
‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर सर्वाधिक ट्वीट किए गए। इसमें सचिन तेंदुलकर का ट्वीट भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : तीन तलाक: जानिए… सख्त बिल के कठोर कानून
‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं।
यह भी पढ़ें : सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने के लिए इन दो कंपनियों ने कसी कमर, जानिए क्या-क्या देंगे खास
ट्विटर ने बताया, “मुंबईरेन्स और ट्रिपलतलाक भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग में शामिल हैं।”
साल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य हैशटैग डिमॉनेटाइजेशन, स्वच्छ भारत, उत्तरप्रदेश, गुजरात इलेक्शन और आधार हैं।