नहीं करना होगा घर में कोई बदलाव, ये यंत्र करेगा समस्त वास्तुदोष का निवारण

वास्‍तुदोष निवारण यंत्रवास्‍तु शास्‍त्र में इंसान की हर समस्‍या का निदान है। जीवन की कोई न कोई समस्‍या कहीं न कहीं वास्‍तुदोष से जुड़ी होती है। वास्‍तुदोष को खत्‍म करने के लिए शास्‍त्रों में बड़ा ही चमत्‍कारिक उपाय बताया गया है। ये चमत्‍कारिक उपाय है वास्‍तुदोष निवारण यंत्र। इस यंत्र की स्‍थापना एवं पूजन के एक नहीं कई फायदे हैं। तो आइए जानते हैं यंत्र के बारे में:-

यह भी पढ़ें:- ऑफिस का निर्माण करें वास्तु के अनुसार, मिलेगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की

कैसे करता है काम

वास्‍तुदोष निवारण यंत्र की स्‍थापना से घर में बिना तोड़-फोड़ के वास्‍तुदोष को दूर किया जा सकता है। घर हो या दुकान किसी भी तरह के वास्‍तुदोष को वास्‍तुदोष निवारण यंत्र से दूर किया जा सकता है। इस चमत्‍कारिक यंत्र में 13 यंत्रों का समावेश है।

यंत्र के फायदे

  • यंत्र की स्‍थापना से सभी ग्रहों का शुभ फल प्राप्‍त होता है।
  • इस यंत्र की उपस्थिति में घर और दुकान से हर तरह का वास्‍तुदोष दूर होता है।
  • यंत्र से घर-परिवार में सुख-शांति आती है।
  • वास्‍तुदोष निवारण यंत्र से तनाव और कुंठा में कमी आती है।

वास्‍तुदोष निवारण यंत्र की स्‍थापना करते समय इस पर गंगाजल छिड़कें। रोज इसके आगे घी का दीया जलाकर पूजा-अर्चना करें।

LIVE TV