आपको घर बैठे धनवान बना देंगे ये ऐप, तुरंत करें डाउनलोड
नई दिल्ली। आज के दौर में शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसके पास स्मार्टफोन न हो। स्मार्टफोन एक ऐसा माध्यम है जिससे हम कई सारे काम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।
साथ ही हम स्मार्टफोन के जरिए से घर बैठे रुपए भी कमा सकते हैं। जी हां, प्लेस्टोर पर ऐसे कई सारे एप मौजूद है जिनको डाउनलोड करके हम हर महिने 30-50 हजार रुपए कमा सकते हैं। जानिए उन सभी ऐप के बारे में-
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स एप–
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स एंड्रॉयड ऐप से यूज़र चुनिंदा सर्वे के सवालों के जवाब देकर, गूगल प्ले क्रेडिट जीत सकते हैं। गूगल अलग-अलग मुद्दों पर सर्वे करता रहता है। इन सर्वे में टॉपिक के अनुसार 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक आपको ओपीनियन देने के लिए मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें-एलटिको कैपिटल ने नोएडा परियोजना में 430 करोड़ रुपये निवेश किए
आईपोल एप-
आईपोल गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स की तरह ही काम करता है। लेकिन यहां आपको गूगल के मुकाबले ज्यादा पैसे मिलते हैं। आईपोल पर एक सर्वे को कंप्लीट करने के लिए 100-1000 रुपए तक मिलते हैं। अगर आपने महीने के 50 सर्वे कंप्लीट किए तो आपकी कमाई 5 हजार से 50 हजार रुपए तक हो सकती है। इसमें कंपनी की शर्तें भी लागू हैं। यहां आपको आपका पैसा पेपल अकाउंट या अमेजन आई ट्यून्स अकाउंट के जरिए मिलता है।
फो-एप एप-
यह एक ऐसा एप है जिससे आप अपनी फोटो लेकर भी पैसा कमा सकते हैं। अपनी फोटो खींचे और इस एप के जरिए अपनी तस्वीरें की बोली लगाकर कमाई करें। इस एप से फोटो की बिक्री के लिए 10 डॉलर यानी 670 रुपए तक मिल सकते हैं। हालंकि फोटो से बिक्री के बाद मिलने वाली धनराशि का आधा पैसा इस एप के डैवलपर्स के पास जाता है।
आईबॉटा एप-
अग आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो इस एप से आप और भी कमाई करके शॉपिंग कर सकते हैं। IBOTTA APP आपके शॉपिंग बिल पर आपको कमीशन दिला सकता है। इसलिए शॉपिंग के बाद बिल ना फेंके। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए फिर इसमें दिए गए एक विकल्प REBATES पर क्लिक करिए । इसमें आपको कई ऑफर मिलेगें। इस एप पर कंपनी कमीशन निर्धारित करती है। इस एप को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
रिसिप्ट हॉग एप-
इस एप पर आपको अपने शॉपिंग बिल की फोटो अपलोड करनी होगी जिसके बदले आपको एक गिफ्ट कार्ड मिलेगा। इस गिफ्ट कार्ड को आप ऑनलाइन शॉपिंग की खरीददारी में इस्तेमाल कर सकते हैं।