अगर खुश रहते हैं तो 10 लाख रुपए आपके
नई दिल्ली। अगर आप भी हैं खुशमिजाज तो आपको इनाम में मिलेंगे 10 लाख रुपए। जी हां, मध्यप्रदेश एक अकेली ऐसी सरकार है जिसके पास खुशहाली विभाग है और यह विभाग कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे लोगों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहें।
दरअसल सरकार ने हैपिनेस रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसमें उन्होंने विशेषज्ञों को बुलाया है। यह विशेषज्ञ लोगों के चेहरे पर हंसी लाने के लिए एक स्टडी और रिसर्च कर रहे हैं। वहीं खबरों के मुताबिक खुशियों का राज ढूंढने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम, शोध के लिए आर्थिक मदद और फेलोशिप भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें-चारा घोटाला : दोषी करार लालू को हो सकती है इतने साल की सजा!
बता दें कि हैपिनेस विभाग के प्रमुख ने राज्य सरकार के उच्चशिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और मेडिकल एजूकेशन समेत कई तकनीकी संस्थानों को इस बारे में पत्र लिखा है जिससे खुशियों पर रिसर्च को बढ़ावा दिया जा सके।
हालांकि आप जितना आसान इसे समझ रहे हैं ये उतना आसान नहीं है। क्योंकि हैपिनेस के लिए जो आइडिया आप देंगे उस पर विशेषज्ञों की एक टीम जांच करेगी। साथ ही आपके आइडिया का नजरिया भी स्पष्ठ होना चाहिए ताकि लोग आपके कांसेप्ट को अच्छे से समझ सकें।
वहीं एक अधिकारी का कहना है कि हम सभी लोगों को इस बारे में प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि लोग हैपिनेस पर रिसर्च करें और राज्य में खुशहाली लाने के लिए उस पर काम करें। हर साल उन 5 लोगों को चुना जाएगा जिनका आइडिया बेहतर होगा।