
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हो गई है. इस फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है. सलमान के दीवाने उनकी दीवानगी में कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार कलेक्शन किया है.
भले ही ‘ट्यूबलाइट’ से दर्शकों को निराशा हाथ लगी हो. लेकिन इस फिल्म ने क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को मुताबिक, कुवैत में बैन के बाद दुनियाभर में फिल्म का अच्छा बिजनेस हो रहा है. सीक्वल की पहले दिन की कमाई 33 करोड़ के आस पास रह सकती है.
वहीं सलमान की दीवाने फैंन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी है. सलमान का एक्साइटेड फैन विजय सिंह ने दोस्तों और परिवार के साथ मुंबई के गेईटी गैलेक्सी थिएटर में 100 टिकट खरीदी. उसके बाद पहले दिन के शो में विजय ने फैंस ने निशुल्क टिकटें भी वितरित की.
यह भी पढ़ेंः एक्ट्रेस के साथ इश्क फरमा रहे अश्मित, वीडियो वायरल
घाटकोपर के रहने वाले विजय ने कहा, “हम सलमान खान के प्रशंसक हैं। हम उनकी फिल्म देखने के लिए कहीं से भी आएंगे और बांद्रा सलमान का निवास स्थान है, इसलिए हम इसे यहां देखना चाहते थे.”
पहला शो देखने आए माटुंगा के विकलांग वरिष्ठ निवासी ने कहा,”मैं आमतौर पर फिल्में देखने नहीं जाता हूं, मैं एक विकलांग व्यक्ति हूँ, मैं माहिम में रहता हूं, लेकिन मैं सलमान की सभी फिल्मे पहले दिन पहले शो में देखता हूं.”
थिएटर में कुछ ऐसे बच्चे स्कूल बंक कर सलमान की फिल्म देखने आए थे.