रियल मेड्रिड को चैम्पियंस लीग से बाहर कर इतिहास रचना चाहते है नेमार
दोहा। फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मने के स्टार खिलाड़ी नेमार का कहना है कि उनकी टीम स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड को चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 राउंड से बाहर कर इतिहास रचने को लेकर प्रतिबद्ध है। रियल मेड्रिड 14 फरवरी को पहले चरण के मैच में पीएसजी की मेजबानी करेगा इसके बाद फ्रांस में इस मैच का दूसरा चरण सात मार्च को खेला जाएगा।
कोहली को लेकर शेन वार्न ने दिया बड़ा बयान, इन्हें मानते है विराट से बेहतर
स्पेन की वेबसाइट मार्का ने गुरुवार को ब्राजील के इस दिग्गज खिलाड़ी के हवाले से लिखा है, “हम इतिहास रचना चाहते हैं और उन्हें बाहर करने के लिए कुछ भी करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि यह मुश्किल मैच है। रियल मेड्रिड के खिलाड़ी काफी समय से एक साथ हैं।”
नेमार ने कहा, “वह अपने लगातार तीसरे चैम्पियंस लीग खिताब के पीछे हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि हम उन्हें हरा सकते हैं।”
उथप्पा की भविष्यवाणी इस सीरीज में वापस अपने फॉर्म में लौटेंगे रहाणे
नेमार ने कहा कि स्पेनिश क्लब को मात देने के लिए पीएसजी सिर्फ उनके ऊपर निर्भर नहीं है।
नेमार के मुताबिक, “यह सिर्फ मुझ पर निर्भर नहीं है। यह टीम के साथियों पर निर्भर है। हमने जो इस सीजन में जीता है वो टीम के तौर पर जीता है।”