टीचर देंगे सबूत, बच्चे शौचालय में जाते हैं या खुले में

शौचालयरायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी में शिक्षकों को एक ऐसा आदेश मिला है जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल इस आदेश में कहा गया है कि जब बच्चे शौचालय का इस्तेमाल करें तो शिक्षक उनकी तस्वीरें खीचें।

साथ ही शिक्षकों को यह फोटो अधिकारियों को भी भेजनी है। बता दें कि यह आदेश जिला पंचायत सीईओ जगदीश सोनकर ने दिया है जोकि अपनी एक तस्वीरों को लेकर पहले से ही चर्चाओं में हैं।

इस आदेश में जगदीश ने कहा है कि जिले 355 ग्राम पंचायतों के 1405 सरकारी स्कूलों के शौचालय की जानकारी शिक्षकों को अधिकारियों को देनी होगी। इसमें शौचालय के ठीक से रखरखाव की जानकारी और उसकी फोटो होंगी। इतना ही नहीं, शिक्षकों को बच्चों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करते हुए भी फोटो भेजनी होगी।

यह भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर मौलवी ने कमाए लाखों, अब पुलिस वसूलेगी

जगदीश के इस आदेश के बाद सभी शिक्षक सोच में पड़ गए है कि बालिका विद्यालय और बाल विद्यालय में ये तस्वीरें कैसे खींची जाएंगी। साथ ही अगर बालिका विद्यालय में पुरुष शिक्षक और बाल विद्यालय में महिला शिक्षक हों, तो ये काम काफी मुश्किल हो सकता है।

आपको बता दें कि दो साल पहले जगदीश सोनकर की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें अस्पताल का निरीक्षण करते वक्त उन्होंने एक मरीज के बिस्तर पर पैर रख दिया था। कैमरे में कैद जगदीश की इस हरकत की काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद उन्होंने सबसे माफी मांगी थी।

वैसे यह पहला मामला नहीं है जब शिक्षकों को शौचालय से जुड़ा कार्य मिला हो। इससे पहले भी बिहार के शिक्षकों को शौच करते लोगों की फोटो खींचने का काम मिल चुका है।

LIVE TV