संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री को आया चक्कर, अस्पताल में भर्ती

संसदीय दल की बैठकनई दिल्ली| गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज को संसदीय दल की बैठक में चक्कर आ गया, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है.

यह भी पढ़ें : BJP संसदीय दल की बैठक जारी, शाह ने मोदी को लड्डू खिलाकर मनाया जीत का जश्न

इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष ने संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री को लड्डू खिला कर जीत की बधाई दी है और उनका अभिनंदन किया है. बात यह भी चल रही है कि गुजरात और हिमाचल में जीत के बाद दोनों नेता पार्टी को आने वाले चुनावों और मिशन 2019 की तैयारी पर नेताओं को बड़ा मंत्र देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : श्रीनगर में अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रतिबंध

इस बैठक में गुजरात और हिमाचल का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर निर्णय भी हो सकता है. गुजरात का सीएम तय करने का जिम्मा अरुण जेटली और हिमाचल प्रदेश के लिए निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है. कहा जा रहा है कि गुजरात में 25 दिसंबर को शपथ समारोह हो सकता है.

LIVE TV