
जेनेवा| मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से कहा गया है कि यमन में छह दिसंबर से सऊदी अरब के नेतृत्व की गठबंधन सेना द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों में 136 नागरिकों की मौत हो गई है।
हत्या का आरोपी 8 साल बाद गिरफ्तार, 10,000 रूपए का था इनाम
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले के हवाले से बताया, “हम यमन में हाल ही में हवाई हमलों में मृतकों की संख्या बढ़ने पर चिंतित हैं।”
स्टडी : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की बड़ी वजह आई सामने, अफगानिस्तान बरपा रहा कहर
सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने 13 दिसंबर को सात हवाई हमले किए थे, जिसमें सना के शॉब जिले में सैन्य पुलिस परिसर नष्ट हो गया था। इसके साथ ही जेल इमारत और जेल यार्ड भी नष्ट हो गया था। इसमें 45 लोगों की मौत हो गई थी और 53 घायल हो गए थे।