
लखनऊ: योगी सरकार में राज्य भर की पुलिस से मथुरा पुलिस ‘अलग’ नजर आएगी। कृष्ण की नगरी में कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस की वर्दी के लोगो में भी बदलाव किया जा सकता है।
योगी सरकार ने बीते दिनों मथुरा की पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद वृंदावन एवं नगर पंचायत बरसाना के अधिसूचित क्षेत्र को ‘पवित्र’ तीर्थस्थल घोषित किया था।
अब खबर है कि, पुलिस की वर्दी पर जल्द ही श्री कृष्ण के लोगो वाला बैज लगा नजर आएगा जिसमें पर्यटन पुलिस भी लिखा होगा। इस लोगो के साथ पुलिसकर्मी की वर्दी पर उनकी रैंक का बिल्ला भी मौजूद रहेगा। बताया जा रहा है कि, इस लोगो का उद्देश्य यूपी पुलिस को टूरिस्ट फ्रेंडली दिखाना है।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा के दौरान बम-भोले का जयकारा बजा सकता है मौत का घंटा !
दरअसल, कुछ दिनों पहले फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस की काफी आलोचना हुई थी। इस इमेज को बदलने के लिए पुलिस की वर्दी में लोगो के जरिए बदलाव का प्रस्ताव लाया गया है।
पुलिस की वर्दी में बदलाव के प्रस्ताव को फिलहाल डीजीपी की हरी झंडी का इंतजार है। हालांकि, लोगो का डिजाइन और चुनाव लगभग फाइनल ही माना जा रहा है।
मथुरा पुलिस की वर्दी में इस नए लोगो को लगाए जाने के प्रस्ताव की आलोचना भी की जा रही है। कुछ लोग इस कदम को भगवाकरण एजेंडा के रूप में देख रहे हैं।
उनका आरोप है कि राज्य में सरकारी इमारतों को भगवा रंग देने के साथ ही पुलिस वर्दी में श्री कृष्ण का लोगो भी यूपी की बीजेपी सरकार के भगवाकरण एजेंडे का हिस्सा है।
पूर्व डीजीपी बृजलाल ने भी इस कदम की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी पर इस तरह के लोगो उनकी धर्मनिरपेक्षता की छवि को चोट पहुंचा सकते हैं।