फेसबुक ने माना, हर एक फ्रेंड जरूरी नहीं होता है

फेसबुकनई दिल्ली। सभी ने एयरटेल के ऐड… हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, देखा ही होगा। लेकिन फेसबुक ऐसा नहीं मानता है। तभी तो कंपनी ने अपना एक खास फीचर हटा लिया है। यह फीचर आपके दोस्तों की ऐक्टिविटीज को ट्रैक करता था।

फेसबुक ने दोस्तों की ऐक्टिविटीज को ट्रैक करने वाला फीचर 2011 में लॉन्च किया था। वेबसाइट की दाईं ओर दिखने वाला ‘टिकर’ फीचर आपके दोस्त फेसबुक पर क्या कर रहे हैं, बताता था।

यही टिकर वाला फीचर बताता था कि आपके दोस्त क्या और किसका पोस्ट लाइक कर रहे हैं, किस पर क्या कॉमेंट कर रहे हैं, सारे राज टिकर खोल देता था। हालांकि फेसबुक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे हटाने की घोषणा नहीं की है।

कंपनी की हेल्प टीम के एक वेरिफाइड मेंबर ने बताया कि, यह फीचर अब मौजूद नहीं है, हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई। ऐसे में यह भी हो सकता है इसे हटाकर कंपनी किसी नए फीचर को लाने की तैयारी कर रही हो।

वैसे टिकर फीचर को लोग पंसद नहीं करते थे, क्योंकि ज्यादातर लोग यह नहीं चाहते कि किसी और को यह जानकारी हो कि वह क्या लाइक कर रहे हैं, किसे फ्रेंड बना रहे हैं या किसके पोस्ट पर क्या कॉमेंट कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में फेसबुक को लगातार यह फीडबैक दिया गया है कि ‘टिकर’ ऐप निजता का उल्लंघन करता है।

LIVE TV