प्रीति के रिसेप्शन में सलमान ने थाम ही लिया लूलिया का हाथ…

 प्रीति जिंटा का रिसेप्शनमुंबई। सलमान और लूलिया के अफेयर के चर्चे अब पुराने हो गए। ताजा खबर है कि सलमान ने लूलिया का हाथ थाम लिया है। खबरें आ रही थीं कि प्रीति जिंटा के रिसेप्शन पर सलमान अपनी दुल्हनिया का नाम बताएंगे।

 

प्रीति जिंटा का रिसेप्शन

शुक्रवार को सलमान प्रीति जिंटा के रिसेप्शन में शामिल हुए। यहां उनके साथ लूलिया स्पॉट की गईं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा था। सलमान ने इस मौके पर अपनी दुल्हनिया का नाम तो नहीं बताया, लेकिन जिस तरह उन्होंने लूलिया को हक से पकड़ा था, सारी बातें खुद ब खुद साफ हो गईं।

लूलिया, प्रीति जिंटा से दोस्ती नहीं हैं। इसलिए यह सवाल भी सामने आ रहे थे कि लूलिया इस पार्टी में क्यों गईं। लेकिन सलमान का साथ मिलने पर उनके आने की वजह भी साफ हो गई।

इन दोनों को रिसेप्शन में साथ देखकर पब्लिक में भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि ये दोनों जल्द ही शादी करेंगे या शायद शादी कर चूके हैं।

पार्टी में जैसे ही सलमान अपनी कार से लूलिया को लेकर उतरे, वैसे ही सभी लोग अपना फोन निकालकर फोटो क्लिक करना शुरु कर दिए। इन दोनों को देखकर सभी में इस बात की हलचल मच गई  कि सबसे पहले सोशल मीडिया पर फोटो कौन वायरल करेगा।

वीडियो में खुद देखिये कैसे एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं सलमान-लूलिया 

https://www.instagram.com/p/BFXAx9RFepH/

LIVE TV