
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी मिली है. इस कार्रवाई में एक सैनिक शहीद हो गया. इन आतंकियों को अमरनाथ हमले का गुनाहगार बताया जा रहा है.
जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलगाम के काजीगुंड इलाके में आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला जिसके बाद सुरक्षाबल हरकत में आए और मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से गोलियां चलीं.
पीएम मोदी से राहुल का 7वां सवाल, मंहगाई को बनाया मुद्दा
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट कर बताया कि तीन आतंकियों के शव बरामद हुए हैं चौथे आतंकी को जिंदा पकड़ा गया. ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं.
‘मोदीमय’ हुआ सोशल मीडिया, इन मुद्दों से साल भर बौराया रहा ट्विटर
इस मुठभेड़ के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा. वहीं,गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित रहीं.