सवाल पूछने पर गुस्साए भाजपा नेता, पत्रकार की पिटाई का वीडियो वायरल

पत्रकार की पिटाईनई दिल्लीः कर्नाटक में एक पत्रकार की पिटाई करने का आरोप भाजपा नेता पर लगा हैं। भाजपा नेता समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार की बुरी तरह पिटाई कर दी। पत्रकार की पिटाई होने के बाद मामला गर्मा गया। इस मामले पर अभी तक भाजपा नेता का कोई बयान नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा जिला अध्यक्ष ने तुकमुर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई, जिसे कवर करने के लिए लोकल चैनल का एक पत्रकार भी पहुंचा। इसी दौरान पत्रकार ने नेता जी से कठिन सवाल पूछे तो नेता जी गुस्सा गए। इससे आहत होकर नेता जी के समर्थकों ने पत्रकार की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस ने मनमोहन का सम्मान नहीं किया, अब कर रही इस्तेमाल

एफआईआर दर्ज

पत्रकार ने भाजपा नेता और उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। पत्रकार ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर उससे फंसाया गया।

भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए पत्रकार ने कहा कि भाजपा नेता ने उसे झूठ बोल कर बुलाया, जब वह होटल पहुंचा, तो वहां भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा कोई और मौजूद नहीं था।

खबरों के मुताबिक, जिस पत्रकार की पिटाई की गई उसने अवैध खनन की रिपोर्टिंग की थी।

LIVE TV