गुजरात चुनाव : बेहद गंभीर है राहुल गांधी का 5वां सवाल, PM का जवाब देना आसान नहीं
अहमदाबाद। यूपी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद राजनीतिक पार्टियां गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक दूसरे को घेरने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद जहां अन्य पार्टियां EVM में गड़बड़ी की बात कह कर BJP पर हमला कर रही हैं तो वहीँ इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है।
मंदिर-मस्जिद मामले में नया बखेड़ा खड़ा कर सकता है ‘स्वामी’ का ये दावा
आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने 28 नवंबर से अब तक पीएम मोदी से सोशल मीडिया पर चार सवाल पूछे थे और ये 5वां सवाल है। रविवार को पीएम मोदी पर 5वां सवाल दागते हुए राहुल ने ट्वीट किया, ‘न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण बल्कि महिलाओं को मिला तो सिर्फ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी सिर्फ निराशा। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है कि गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं किया था इरादा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक इंफोग्राफिक भी जोड़ा है।
भोपाल गैस त्रासदी की 33वीं बरसी आज, राजभवन के सामने कफन ओढ़कर पहुंचे लोग
इससे पहले बीजेपी ने ट्विटर पर एक विडियो अपलोड किया था। इस विडियो में महिलाएं कांग्रेस और बीजेपी के शासन में सुरक्षा के अंतर के बारे में बता रहीं थी। इसी ट्वीट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने 4 ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से 4 सवाल पूछे थे।
22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 5वाँ सवाल:
न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण,
महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण,
आंगनवाड़ी वर्कर और आशा,
सबको दी बस निराशा।गुजरात की बहनों से किया सिर्फ़ वादा,
पूरा करने का कभी नहीं था इरादा। pic.twitter.com/yXvCRbxsXW— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2017
राहुल गांधी का चौथा सवाल…
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- चौथा सवाल
सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर
किया शिक्षा का व्यापार
महँगी फ़ीस से पड़ी हर छात्र पर मार
New India का सपना कैसे होगा साकार?सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 2, 2017
राहुल गांधी का तीसरा सवाल…
22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी से तीसरा सवाल:
2002-16 के बीच ₹62,549 Cr की बिजली ख़रीद कर 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी?
सरकारी बिजली कारख़ानों की क्षमता 62% घटाई पर निजी कम्पनी से ₹3/ यूनिट की बिजली ₹24 तक क्यों ख़रीदी?
जनता की कमाई, क्यों लुटाई?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2017
राहुल गांधी का दूसरा सवाल…
22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब
गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल:
1995 में गुजरात पर क़र्ज़-9,183 करोड़।
2017 में गुजरात पर क़र्ज़-2,41,000 करोड़।
यानी हर गुजराती पर ₹37,000 क़र्ज़।आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 30, 2017
राहुल गांधी का पहला सवाल…
22 सालों का हिसाब,
गुजरात मांगे जवाब।गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल:
2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे।
5 साल में बनाए 4.72 लाख घर।प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2017