तेजस्वी के निशाने पर आए नीतीश, कहा- घोटालों का ‘मैनुफैक्चरर स्टेट’ बन गया बिहार
पटना| बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार महीनों में बिहार ‘घोटालों का मैन्युफैक्चरर स्टेट’ बन गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाले स्थापित होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई जाच-पड़ताल नहीं की जा रही है। तेजस्वी ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, “हम पर कोई स्थापित अपराध नहीं है, फिर भी हम जांच-एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं। मेरी मां (राबड़ी देवी) की तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद आज प्रवर्तन निदेशालय (आईडी) की जांच में सहयोग कर रही हैं।”
शरीयत की रक्षा के लिए एकजुट हों मुसलमान : ओवैसी
तेजस्वी ने एक बयान जारी कर कहा, “कोई अपराध नहीं होने के बावजूद मैं आईटी, सीबीआई और ईडी की जांच में दो बार, उन्होंने जहां बुलाया वहां जाकर उनकी जांच-पड़ताल में सहयोग कर चुका हूं। लेकिन, बिहार और देश में जो स्थापित अपराध कर रहे हैं, उनकी जांच तो दूर कोई जिक्र भी नहीं कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि उनपर जबरदस्ती का भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के आज 150 दिन हो गए हैं, लेकिन आरोप-पत्र अभी तक दर्ज नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा, “इन्होंने सबूत ढूंढ़ने के लिए कई जगह छापे मार लिए, अनेकों बार पूछताछ कर ली। सांच को आंच क्या?”
राम माधव का तंज, ‘मजा नहीं आ रहा है, देश में मजबूत विपक्ष होना चाहिए’
राजद नेता ने कहा, “कुछ किया ही नहीं तो हमारे खिलाफ सबूत कहां से मिलेगा। अब ये लोग सबूत बनाना चाह रहे हैं। इनका एक बड़ा नेता सदन में मुझे धमकी देता है कि अब आरोप-पत्र भी करवा देंगे। स्पष्ट है अपनी ‘जेबी’ एजेंसियों’ से यह सब मामला दर्ज करवा रहे हैं। जनता सब हिसाब करेगी। जनता से बड़ा कोई मालिक नहीं और भगवान से बड़ा कोई न्यायकर्ता नहीं।”
देखें वीडियो :-