एसबीआई ने दी बड़ी सौगात, करें बड़ी राशि जमा मिलेगा ज्यादा ब्याज

एसबीआईनई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए बल्क डिपॉजिट रेट (जमा राशि ब्याज दर) एक फीसदी बढ़ा दिया है। एसबीआई ने एक करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की जमा राशि मिलने वाली ब्याज दर में इजाफा किया है। बैंक की यह दरें 30 नवंबर 2017 से लागू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:- इस बीजेपी नेता ने बुलंद किए मोदी के खिलाफ बगावती सुर, राजद से लेकर कांग्रेस तक के लिए छलका दर्द

स्टेट बैंक ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा के जमा पर 100 बेसिस प्वाइंट तक ब्याज दरें बढ़ाईं हैं। दरों में यह बदलाव एक साल से भी अधिक के समय के बाद देखने को मिला है। 2 साल से कम की घरेलू बल्क टर्म डिपॉजिट पर 3.75% के मुकाबले 4.75 फीसदी और 4.25% की तुलना में 5.25% के बीच ब्याज दिया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों की ओर से 2 वर्ष से कम की थोक जमा राशि पर 5.75% तक ब्याज मिलेगा, वहीं 2 साल से 10 साल के बीच की बल्क टर्म डिपॉजिट पर 4.75% के मुकाबले 5.75% ब्याज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-उड़ते एम्ब्रेयर एयरक्राफ्ट में ईंधन भर भारतीय वायुसेना ने दिखाया एक और कमाल

भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि  सभी जमाकर्ताओं के लिए बल्क टर्म डिपॉजिट की समयपूर्व जुर्माना ​राशि 1 फीसदी देय होगा। अवधि के पूरे होने से पहले अगर पैसा निकाला जाता है तो एक फीसदी की पैनाल्टी लगाई जाएगी। यह पेनाल्टी सभी अवधि पर लागू होगी और जमा खातों के साथ रीन्यू होने वाले डिपॉजिट अकाउंट पर भी लागू होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV