देश के चाय निर्यात में आई 6.5 फीसदी की बढ़त

देश का चाय निर्यातकोलकाता। देश का चाय निर्यात इस साल जनवरी से अक्टूबर की अवधि के दौरान 6.5 फीसदी बढ़कर 18.96 करोड़ किलोग्राम रहा है, जबकि 2016 में समान अवधि के दौरान यह 17.8 करोड़ किलोग्राम था। टी बोर्ड इंडिया के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, चाय का निर्यात 2017 की जनवरी-अक्टूबर अवधि में मूल्य के संदर्भ में कुल 3,724.34 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 4.8 फीसदी अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में कुल 3,553.19 करोड़ रुपये मूल्य के चाय का निर्यात किया गया था।

10 फीसदी वृद्धि दर हासिल करना चुनौतीपूर्ण : जेटली

मात्रा के संदर्भ में, सीआईएस देशों को होनेवाला चाय का निर्यात साल के प्रथम 10 महीनों में 5.06 करोड़ किलोग्राम रहा, जिसमें रूस, यूक्रेन, कजाकिस्तान और अन्य देश शामिल हैं। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5.12 करोड़ किलोग्राम था।

साल 2017 की जनवरी-अक्टूबर अवधि में ब्रिटेन को होने वाले चाय निर्यात में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 1.12 करोड़ किलोग्राम रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1.30 करोड़ किलोग्राम था।

अगले 20 सालों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रकचर के रूप में दिखेगा भारत

समीक्षाधीन अवधि में जर्मनी को कुल 80.8 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 87.7 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था।

हालांकि, ईरान को किए जानेवाले चाय के निर्यात में साल 2017 की जनवरी-अक्टूबर अवधि के दौरान तेजी दर्ज की गई और कुल 2.09 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 की इसी अवधि में यह 1.86 करोड़ किलोग्राम था।

LIVE TV