निकाय चुनाव एग्जिट पोल: लहर बरकरार, भाजपा के खाते में आएंगी 15 सीटें!

निकाय चुनावलखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और अगर एग्जिट पोल की मानें तो उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी शानदार जीत हासिल कर सकती है। तीन चरणों में हुए इस चुनाव में करीब 53 फीसदी मतदान हुआ है। हालंकि इस मतदान के नतीजे 1 दिसंबर को आने वाले हैं लेकिन अगर एग्जिट पोल की मानें तो इस बार का चुनाव भी बीजेपी के नाम हो सकता है।

एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, मुरादाबाद और गोरखपुर सहित 16 में 15 शहरों में मेयर पद पर कब्ज़ा जमाने जा रही है।

एक सर्वे के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं। एग्जिट पोल में लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया को मेयर पद की रेस में सबसे आगे दिखा जा रहा है। एसपी को 27 प्रतिशत, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस को 18 प्रतिशत और अन्य को 1 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है।

23 मार्च से फिर आंदोलन का आगाज़ करेंगे अन्ना, बोले- पीएम मोदी ने नहीं दिया चिठ्ठी का जवाब

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बीजेपी की बढ़त का अनुमान है। यहां बीजेपी को 45 प्रतिशत, एसपी को 21 प्रतिशत, बीएसपी को 14 प्रतिशत, कांग्रेस को 16 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिलता बताया गया हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी 45 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे, एसपी 22 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे, बीएसपी 11 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 10 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। बुधवार को ही यूपी में निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है।

LIVE TV