चोरी का है टाइगर का ‘स्वैग’, यकीन न हो तो ये गाना देख लो
मुंबई : फिल्म टाइगर जिंदा है का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस ने सराहा है. ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड बनाए और कई तोड़े भी हैं. बीते दिनों ही इस फिल्म का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ लॉन्च हुआ था. इस गाने को 24 घंटे में 12 लाख लोगों ने देखा है. लेकिन इस गाने की धुन चोरी की है.
सलमान के इस गाने को विशाल ददलानी और नेहा भसीन के साथ मिलकर गाया है और इसे विशाल-शेखर ने कंपोज किया है.
ऐसा कई बार हो चुका है कि बॉलीवुड गाने की धुन किसी हॉलीवुड गाने से चुराई गई हो. सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में भी ऐसा ही कुछ हुआ है.
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का गाना ‘स्वैग से स्वागत’ वास्तव में डीजे कैच के सॉन्ग ‘द होर्न्स’ से कॉपी किया गया है. सलमान का ये गाना या तो डीजे कैच के वर्जन से लिया गया है या फिर प्रेरित है.
इन दोनों ही गानों के म्यूजिक और बीट्स काफी समान लग रहे हैं और इन दोनों ही गानों को सुनने के बाद इनकी समानताएं कोई भी आसानी से बता देगा.
यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.