VIDEO : पुनीश और बंदगी के प्यार को लगी नजर, लव बर्ड ने किया ब्रेकअप

बंदगी ने पुनीशमुंबई : बिग बॉस के घर में प्यार के पंछियों को आखिर कंटेस्टेंट की नजर लग ही गई. बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा ने ब्रेकअप कर ही लिया. लेकिन ये ब्रेकअप इस तरह से हुआ है. जैसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा. बंदगी ने पुनीश को थप्पड़ मार कर ब्रेकअप कर लिया.

बंदगी और पुनीश की लव स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. घर में कैसा भी घमासान मचा हो. लेकिन प्यार के दीवाने सबसे बेखबर अपनी दुनिया में मस्त रहते. इन दोनों ने रात के अंधेरे में सारी हदें पार कर चुके हैं.

वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी बंदगी और पुनीश को चेतावनी दी थी. बिग बॉस के एक वीडियो में पुनीश और बंदगी कह रहे हैं कि अब ब्रेकअप करना चाहते हैं. दोनों इसके लिए तैयार भी हैं. मजाक के बीच दोनों ब्रेकअप की बात छेड़ देते हैं.

यह भी पढ़ें : भाभियों के बीच होगा चुनावी दंगल, मचेगा घमासान

खेल-खेल में दोनों एक-दूसरे के साथ ब्रेकअप कर रहे हैं. खेल-खेलते हुए पुनीश अचानक बंदगी को मजाक में थप्पड़ भी मार देते हैं. घरवालों से दूर इन दोनों का ये मजेदार खेल काफी अच्छा लग रहा है. अब ये खेल में ब्रेकअप हुआ है या गेम में बने रहने के लिए किया गया. ये आने वाला समय ही बताएगा.

 

Part 1 : Bandgi demands a breakup Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on Nov 27, 2017 at 10:55pm PST

 

Part 2: Bandgi demands a breakup Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on Nov 27, 2017 at 11:00pm PST

LIVE TV