रोजाना इसकी एक बूंद दूर करेगी स्किन प्रॉब्लम
शरीर में तेल लगाने से कई फायदे होते हैं. हर हिस्से में तेल लगाने से अनेकों फायदे होते हैं. आयुर्वेद में ऐसा माना जाता है कि हमारे शरीर की सभी क्रियाओं को नाभि कंट्रोल करती है. इसीलिए नाभि पर तेल लगाने से शरीर को कई तरीकों से फायदा मिलता है. स्किन के साथ यह हेल्थ से जुड़ी परेशानियों से भी निजात दिलाती है. नाभि में तेल लगाने से ये फायदे होते हैं.
फटी त्वचा
ड्राय स्किन की वजह से गाल, माथा, आंखों सभी जगह से स्किन खींचने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता हो तो रोज़ाना मॉइश्चराइजर तो लगाएं ही उनसे साथ ही रात को नाभि पर नारियल तेल भी लगाएं.
चेहरा बनाए ग्लोइंग
रोजाना एक बूंद बादाम तेल को बेली बटन पर लगाएं और हर दिन दमकता चेहरा पाएं.
फटे होंठों
सर्दियां आते ही सबसे बड़ी परेशानी फटे होंठ और जोड़ों का दर्द होता है. फटे होंठों के लिए आफ लिप बाम के अलावा सिर्फ रात को एक बूंद सरसों का तेल नाभि पर लगाएं. इससे आपको जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलेगा.
मुलायम त्वचा
अगर मुलायम और बेबी स्किन जैसी त्वचा चाहिए तो रात को घी नाभि पर लगाएं. अगर घी गाय के दूध से बना हो तो और भी बेहतर. इसे लगाने से आपको कुछ ही दिनों में त्वचा में बदलाव दिखने लगेगा.
कील-मुहांसे
कील मुहांसों को खत्म करने के लिए ना जाने कितने नुस्खे अपनाते होंगे. क्रीम्स से लेकर ट्रीटमेंट्स तक सभी ट्राई कर लेते हैं. लेकिन रोज एक बूंद नीम ऑयल को नाभि पर लगाकर सोने से चेहरे के कील-मुंहासे कुछ ही हफ्तों में गायब हो जाते हैं. अगर आप भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं और दाग-धब्बों को खत्म करना चाहते हैं तो नीम ऑयल को रोज़ाना बेली बटन पर लगाएं. इसके साथ ही चेहरे के सफेद धब्बे भी कम हो जाते हैं.