केजरीवाल ने ट्वीट कर वोटरों से की अपील, ‘बीजेपी छोड़ किसी के लिए भी वोट करें’
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गुजरात की जनता से अपील की है कि आप “बीजेपी छोड़ किसी के लिए भी वोट करें”। आपने ट्वीट से कजरीवाल ने जनता से सत्तारूढ़ बीजेपी को छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी को वोट करने का आह्वान किया है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आप जीत रही है तो आप के प्रत्याशी को वोट दें। अगर कहीं और दूसरी पार्टी जीत रही है तो उनके लिए वोट करें। बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है।’
देश के तीनों स्तंभों को लोगों के कल्याण के लिए साथ काम करना चाहिए : पीएम मोदी
बाद में केजरीवाल ने ट्वीट कर भी इस बात को दौहराया कि उन्होंने गुजरात के लोगों से उनके वोटों को विभाजित नहीं होने देने की अपील की है।
इससे पहले उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन कर आम आदमी पार्टी की स्थापना की गई थी आज बीजेपी उससे भी ज्यादा भ्रष्ट पार्टी हो गई है।
बता दें कि 182 सीटों वाले गुजरात लोकसभा में आप के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की संभावना है। केजरीवाल के इस अपील को विपक्ष की एकजुटता के लिए अपील के तौर पर देखा जा सकता है। राज्य में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है।
गुजरात चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 76 प्रत्याशियों की सूची, आज नामांकन का आखिरी दिन
बता दें कि, 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को कराया जाएगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
गुजरात के लोगों से अपील है की अपने वोट बँटने मत देना। https://t.co/Sb8JzeGLJX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2017