ये होटल रखेगा आपके कुत्तों के आराम का पूरा ख्याल
नई दिल्ली। कुछ लोगों को जानवर पालने का बहुत शौक होता है। ज्यादातर लोग कुत्ते पालते हैं। पालतू कुत्तों से उनको इतना प्यार होता है कि वे उन्हें कुत्ता कहकर भी पुकारना पसंद नहीं करते हैं। वे अपने कुत्तों को ज्यादा से ज्यादा आराम और सहूलियत देने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों के लिए कुत्तों के आराम का ध्यान रखते हुए एक स्पेशल होटल सामने आया है।
आप अपने कुत्ते को घूमने ले जाना चाहते है या आपको कहीं घूमने जाना है और उन्हें अकेला नहीं छोड़ पा रहे हैं तो ये होटल आपके लिए काम का है। यह कोई आम नहीं बल्कि 5 स्टार होटल है। गुड़गांव में स्थित इस होटल में कुत्तों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्द्ध हैं।
यहां खाने-पीने से लेकर उनकी कई और जरूरतें पूरी की जाती हैं। उन्हें यहां हेल्दी और टेस्टी खाना दिया जाता है। इतना ही नहीं यहां वह मसाज और बॉडी स्पा तक का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर उन्हें नहाना पसंद है तो वह स्विमिंग भी कर सकते हैं। यहां उनके लए खास पूल उपलब्द्ध है।
भंसाली के बाद करणी सेना के निशाने पर बीजेपी सांसद परेश रावल
अमेरिकी एक्ट्रेस न्या रिवेरा हुईं घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार
ये सबकुछ अपको बहुत महंगा नहीं पड़ने वाला है। ये सभी सुविधा आपको महज 250 रुपये मिलेगी। महज 250 रुपये में आपका कुत्ता एसी के कमरे, हरी मखमली घास, सोफे और आलीशान जिंदगीका मजा ले सकेगा। अबतक ऐसी सुविधा सिर्फ विदेशों में मिलती थी। अब ये आपके लिए भारत के गुड़गांव में भी उपलब्द्ध है।
Source: ANI
Haryana: India’s first luxury hotel for pets in Haryana’s #Gurugram redefines pet culture; offers in-house saloon and spa, veterinary care, television lounge, deluxe suites, swimming pool and cafe. pic.twitter.com/NudK1Rg4xT
— ANI (@ANI) November 24, 2017
#WATCH: Redefining pet culture, India gets first luxury hotel for pets in Haryana’s #Gurugram. pic.twitter.com/scPBWaZxEz
— ANI (@ANI) November 24, 2017