फिर टीवी पर चला कपिल शर्मा का जलवा, पूरी टीम के साथ मचाई धूम
मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा काफी समय से छोटे पर्दे से नदारद हैं. कपिल के फैंस उनके शो और टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहेथे. अब उनके फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. कपिल अपनी टीम के साथ टीवी पर नजर आए.
इस शो में उनके पुराने साथी और फिल्म ‘फिरंगी’ की स्टारकास्ट नजर आई. लेकिन इसका नाम ‘कपिल शर्मा शो’ नहीं बल्कि ‘ओए फिरंगी’ रखा गया है. सोनी टीवी ने कपिल शर्मा की फिल्म के प्रमोशन के लिए ये एक शो शूट किया है.
इस शो में कपिल के साथ चंदन प्रभाकर, भारती, कीकू शारदा और नवजोत सिंह सिद्धू नजर आएं. ये शो पूरी तरह ‘कपिल शर्मा शो’ की थीम पर है. सिद्धू भी कुर्सी पर बैठेंगे. लेकिन कपिल किसी का इंटरव्यू नहीं लेंगे, बल्कि उनका इंटरव्यू होगा.
शो की शुरुआत नवजोत सिंह करेंगे और उसके बाद कपिल अपनी फिल्म का गाना ‘साहिबा’ गाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें : सनी लियोनी के साथ टीम मेंबर ने की ऐसी हरकत, वीडियो हो रहा वायरल
शो के सेट पर ‘फिरंगी’ की टीम भी मौजूद रहेगी. कपिल के अलावा इशिता दत्ता, मोनिका गिल, इनामुलहक, अनजन श्रीवास्तव और एडवर्ड सोनेनब्लिक भी मस्ती करते नजर आएंगे.
कपिल अपनी ‘फिरंगी’ टीम के साथ शो के मेहमान बने हैं. वीडियो में कीकू शारदा उनसे पूछते हैं- “आम का सीजन तो लौट आएगा, लेकिन आपके शो का अगला सीजन कब लौटेगा?” जवाब में कपिल कहते हैं- “बहुत जल्दी.”
एक दिसंबर को कपिल की फिल्म फिरंगी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.