J&K: कांग्रेस नेता के घर पर आतंकियों ने बोला धावा, अंधाधुंध फायरिंग

जम्मू एवं कश्मीरश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक कांग्रेस नेता के घर रविवार तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि बांदीपोरा के हाजिन इलाके में कांग्रेस नेता इम्तियाज पारे के घर से गोलियों की आवाज सुनाई दीं।

जम्मू एवं कश्मीर का मामला

पुलिस ने कहा, “हम तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”

पीएम मोदी ने 38वीं बार की ‘मन की बात’, कहा- आतंक के खिलाफ एकजुट हो दुनिया

हमले के दौरान इम्तियाज पारे घर में ही थे। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं और उनके घर पर ग्रेनेड भी फेंका।

तालाब में नहा रही थी लड़की, घूरने पर 2 कांस्टेबल निलंबित

उन्होंने बताया, “सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”

LIVE TV