केजरीवाल ने कहा, किराये में वृद्धि से खत्म हो जाएगी मेट्रो
नई दिल्ली। राजधानी में मेट्रो का किराया बढ़ने से रोजाना लगभग 3 लाख यात्रियों की कमी आई है। इसी मसले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में हुई कमी के लिए किराये में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली मेट्रो खत्म हो जाएगी।
गुजरात: ज्ञान अधिकार सभा के दौरान राहुल के गले से लिपटकर रोने लगीं महिला प्रोफ़ेसर
किराये में वृद्धि के बाद मेट्रो के यात्रियों की संख्या को लेकर आरटीआई द्वारा हुए एक खुलासे पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘किराये में तेजी से हुई इस वृद्धि से दिल्ली मेट्रो खत्म हो जाएगी। अगर लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर देंगे तो फिर इससे क्या मकसद पूरा हो पाएगा?
गौतलब है कि किराये में वृद्धि को जहां डीएमआरसी ने उचित ठहराया वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इसका विरोध किया। दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की जगह डीएमआरसी को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए कुछ सुझाव पेश किए थे, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई।
‘लव जिहाद’ केस : पीड़ित हादिया बोली- पति के साथ रहना चाहती हूं
बता दें किराये में वृद्धि को लेकर केंद्र भी दिल्ली सरकार के निशाने पर है।
खबरों के मुताबिक किराया बढ़ोत्तरी के चलते मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले औसत यात्रियों की संख्या सितंबर में 27.4 लाख थी, जो घटकर अक्टूबर में 24.2 लाख रह गई। यात्रियों की तादाद में यह करीब 11 फीसदी की गिरावट है।
वहीँ आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल में डीएमआरसी ने भी माना है कि 10 अक्टूबर को किराया बढ़ने के बाद हर रोज तीन लाख से ज्यादा यात्री कम हुए हैं।
https://youtu.be/7NpfUBdXswI