देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती के लिए महिंद्रा ने ऊबर से मिलाया हाथ
मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को कहा कि उसने राइड मुहैया कराने वाली कंपनी ऊबर के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ऊबर प्लेटफार्म पर देश के कई शहरों में कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की तैनाती की जाएगी। वाहन दिग्गज ने बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में दाखिल की गई नियामकीय रिपोर्ट में कहा कि दोनों कंपनियां मिलकर नई दिल्ली और हैदराबाद से शुरू कर सैकड़ों ईवी की तैनाती करेंगी।
कंपनी के मुताबिक, ऊबर प्लेटफार्म पर तैनात की जानेवाली उसकी ईवी में ‘ई2ओप्लस’ हैचबैक और ‘ईवेरिटो’ सेडान शामिल हैं।
लिखा हो या रंग लगा हो, 500 और 2000 रूपये के सभी नोट मान्य: आरबीआई
नियामकीय दाखिल में कहा गया, “साझेदारी के तहत, दोनों कंपनियां मिलकर महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों की अन्य शहरों में भी तैनाती की संभावनाओं की तलाश करेंगी।”
एमएंडएम के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग स्पष्ट रूप से बढ़ता जा रहा है। ईवी वाहनों में अग्रणी होने के नाते हम सबसे आगे रहना चाहते हैं, इस परिवर्तन को स्मार्ट और टिकाऊ गतिशीलता की ओर अग्रसर करना चाहते हैं।”
हरे निशान में खुले शेयर बाजार, मिली 91.04 अंकों की बढ़त
ऊबर भारत और उभरते बाजारों की मुख्य व्यापार अधिकारी मधु कन्नन ने कहा, “हम उच्च दक्षता वाली वाहन तकनीकों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका देखते हैं, और इसलिए यह मानते हैं कि महिंद्रा के साथ यह साझेदारी ना सिर्फ ऊबर के लिए, बल्कि जिन शहरों में हमारी सेवाएं हैं, वहां हमारे ड्राइवर भागीदारों और सवारियों के लिए भी फायदेमंद होगा।”