हिना खान के मुंह से निकली ऐसी बात, उठ सकते हैं बिग बॉस पर सवाल
मुंबई : बिग बॉस के हर सीजन में ऐसी अफवाहें उड़ती हैं कि यह शो स्क्रिप्टेड हैं. शो के मेकर्स और कंटेस्टेंट इसे सिरे से नकारते हैं. लेकिन इस सीजन की वैम्प हिना खान ने ऐसा ही खुलासा किया है. गलती से ही सही लेकिन हिना के मुंह से सच निकल आया.
दरअसल कल रात के एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. हिना टास्क के रद्द होने के बाद काफी परेशान थीं. हिना कह रही थीं कि मैं अब और सह नहीं सकती. बातें बहुत आगे जा रही हैं. उन्होंने प्रियांक और लव से कहा कि जब तक तुम हो तब तक तो ठीक है, उसके बाद क्या होगा.
इसका मतलब ये है कि उन्हें पहले से ही पता है कि वे आखिर तक जाएंगी. हिना की बातों से तो ऐसा ही लग रहा है कि बिग बॉस फिक्स है.
बिग बॉस हाउस में हिना शुरुआत से ही ग्रुप में खेलती नजर आई हैं और उनके ही ग्रुप के कई मेंबर एलिमिनेशन की मार झेल चुके हैं. ऐसे में उन्हें अब इस बात की चिंता हो रही है कि उनके ग्रुप के सदस्य बाहर होते गए तो बाकी घरवाले उनका क्या हाल करेंगे.
यह भी पढ़ें : ‘ओम शांति ओम’ के ग्रैंड फिनाले में होगा राधा का जादू
अगर हिना को इस तरह की सभी बातों की जानकारी है तो हो सकता है बाकी लोगों को भी अपने बारे में पता होगा. ऐसे में शो पर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह शो स्क्रिप्टेड है और सबके किरदार तय हैं.
वैसे भी हिना खान जिस तरह से शुरू से व्यवहार कर रही हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि उन्हें अपने रोल की पूरी जानकारी है. ऐसा भी लगता है कि उन्हें पता है कि वे कहां तक जाएंगी.